Quick Links

Short History

फर्रुखाबाद जनपद में उच्च शिक्षा के प्रचार - प्रसार के पवित्र कार्य में पूर्ण निष्ठा और समपर्ण की भावना से सम्पन्न कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं के लगभग दो वर्षों के सतत प्रयत्नों के फलस्वरूप इस संस्था की स्थापना १९६० में हुई थी | संस्था का संचालन फतेहगढ़ एजूकेशनल सोसाईटी नामक एक संगठन, जिसकी स्थापना २८ जून १९५९ को हुई थी के तत्वावधान में होता है | उक्त संगठन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ११ जनवरी १९६० के अधिनियम XXI के अधीन पंजीकृत हुआ था | यह संगठन कला, विज्ञान, वाणिज्य, विधि, शिक्षाशास्त्र, तकनीकी आदि ज्ञान की विभिन्न शाखाओं में संस्थानों की स्थापना द्वारा प्रगति और शिक्षा प्रसार के उद्देश्य से गठित हुआ संगठन का यह सौभाग्य था कि उसने पं० बद्री विशाल दुबे जैसे दानवीर तथा डॉ० सतीश चन्द्र बरतरिया जैसे शिक्षाविद का सहयोग प्राप्त किया |
श्री बद्री विशाल दुबे के नकद तथा सम्पत्ति के उदारदान के फलस्वरूप महाविद्यालय की स्थापना हुई जिसने स्नातक महाविद्यालय के रूप में प्रथमत: आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्धन प्राप्त किया और उसके पश्चात् कानपुर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हुआ | संस्था शिक्षा के इस प्रकार के नियोजन का स्वप्न देखती है, जिसमें युवक एवं युवतियाँ न केवल अपने अध्ययन के निर्धारित पाठ्यक्रमों में निपुणता अर्जित करें अपितु उनके व्यक्तित्व पर हमारी गरिमामयी और समद्ध संस्कृति की छाप स्पष्टतया अंकित हो सके और शिक्षा प्राप्त कर वे राष्ट्र की सेवा के पावन कार्य में संलग्न हो सकें | संस्था विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनसे यह और अपेक्षा करती है कि वे अच्छे अर्थों में मानव (इन्सान) बन सकें |