अनुशासक मण्डल

1. स्कूटर, मोटर साइकिलें तथा साइकिलें अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट स्थान पर ताला लगाकर रखी जानी चाहिए | किसी भी वाहन को निर्दिष्ट स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी स्थान पर खड़ी करने की अनुमति नहीं है |
2. महाविद्यालय के द्वार पर बरामदे में और प्राचार्य कार्यालय के सामने मैदान में विद्यार्थियों को जमा नहीं होना चाहिए |
3. कालेज में आने वाले अभिभावकों और अतिथियों को पहले चपरासी से सम्पर्क स्थापित करके कार्यालय के बरामदे में रुकना चाहिए |
4. समीप के रेलवे स्टेशनों से आने वाले विद्यार्थियों के पास मासिक रेलवे टिकेट होना चाहिए |
5. विद्यार्थियों को कार्यालय, पुस्तकालय, एन०सी०सी० और क्रीड़ा अधीक्षक से प्राप्त सभी नियमों और निर्देशों का पालन करना चाहिए |
6. किसी भी प्रकार के अस्त्रों का लाना, पान पराग, पान मसला, ध्रूमपान तथा साइकिलें आदि चलाना विद्यालय प्रांगण में पूर्णतया वर्जित है |
7. विद्याथियों को स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र की गरिमा के अनुरूप ही अपना आचरण न केवल महाविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शित करना चाहिए अपितु अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यथा होटल, रेलवे स्टेशन, सड़क, बाजार, आदि में भी प्रस्तुत करना चाहिए |
8. विद्यार्थियों को संस्था के समीपवर्ती होटलों, स्वराज्य कुटीर के आसपास नहीं घूमना चाहिए |
9. कक्षा में अध्यापक के दाहिनी और तथा बायीं और के आसनों पर विद्यार्थियों को बैठने की अनुमति नहीं है | पुरुष विद्यार्थी छात्राओं के लिये आगे की पंक्ति बैठने हेतु छोड़ दें |
10. विद्यार्थियों के परस्पर अथवा संघर्ष की स्थिति में मामले की सूचना संस्था के प्राचार्य/मुख्य अनुशासक को दी जानी चाहिए | विद्यार्थियों से कानून अपने हाथ में लेने अथवा हिंसा का आश्रय लेने की अपेक्षा नहीं की जाती है | आदेश का उल्लंघन करने वाले छात्र दण्डित किये जायेंगे |
11. कालेज उत्सवों में (विद्यार्थी) छात्र आगे के आसनों को अध्यापकों, अतिथियों और छात्राओं के लिये छोड़ देंगे | वे अपना मुख्य आसन मुख्य अतिथि के आने के पूर्व ग्रहण कर लेंगे और मुख्य अतिथि ले चले जाने के पश्चात् ही सभा भवन का परित्याग करेंगे | विद्यार्थियों को जब कोई अतिथि या संस्था के अधिकारी सम्बोधित कर रहे हो आपस में वार्तालाप नहीं करना चाहिए |
12.विद्यार्थियों को स्वच्छ परिधान में आना चाहिए | उन्हें भडकीले अथवा अनुचित प्रकार के वस्त्रों को प्रयोग न करने की राय दी जाती है |
13. छात्राओं के विश्राम कक्ष से मिला हुआ मैदान छात्रों के रुकने के लिये नहीं है |
+View More