वार्षिक शुल्क 2018-19 जमा करने हेतु नीचे लिंक पर क्लिक करें:

1 वार्षिक शुल्क (Annual Fees) यहाँ क्लिक करें
2 रीप्रिंट चालान फ़ार्म (Repritn Challan Form) यहाँ क्लिक करें
3 रीप्रिंट इ-रिसिप्ट (Reprint E-Reciept) यहाँ क्लिक करें

शुल्क

महाविद्यालय शुल्क वर्ष में १२ महीने के लिये लिया जायेगा जो प्रवेश के समय देना होगा l महाविद्यालय का शुल्क इ- चालान द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में जमा किया जायेगा l

शुल्क मुक्ति :

निर्धन और मेधावी विद्यार्थियों को महाविद्यालय में अपना अध्ययन चलाने के लिये पूर्ण शुल्क मुक्ति, अर्द्धशुल्कमुक्ति, छात्रवृत्ति तथा अन्य सहायतायें जिसमें पुस्तक सहायता, सम्मिलित है, की व्यवस्था महाविद्यालय करता है l इस प्रकार की सभी सहायतायें इस विश्वास पर की जाती है कि विद्यार्थी इसका प्रयोग उचित ढंग से करेगा l य्सी अनुशासन में कोई त्रुटी अथवा शैक्षिक प्रगति में असंतोषजनक परिणाम किसी भी सहायता प्राप्त विद्यार्थी के संदर्भ में पाये जायेंगे तो उसे समस्त सहायता से वंचित कर दिया जायेगा l शुल्क मुक्ति एवं आर्थिक सहायता देने का विशेष आधार विद्यालय की शैक्षणिक योग्यता होगी l तदर्थ आवेदन, तिथि प्रवेश के बाद सूचित होगी l